पंजाब में कोरोना के 153 एक्टिव केस:46 दिन में मरीज 1 हजार पार; अमृतसर,

in #wortheum2 years ago

पंजाब में कोरोना के अब 153 एक्टिव केस रह गए हैं। सोमवार को 18 नए मरीज मिले। अमृतसर, लुधियाना और जालंधर जैसे बड़े जिलों में फिर से मरीज मिलने लगे हैं। कुछ दिन तक यहां पर कोरोना के मरीज मिलने बंद हो गए थे। पंजाब में पिछले 46 दिन में मरीजों की संख्या 1014 हो चुकी है। हालांकि इनमें से 937 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई। पंजाब में एक मरीज को फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

पंजाब में सोमवार को मिले नए मरीज - Dainik Bhaskar
पंजाब में सोमवार को मिले नए मरीज
अमृतसर में सबसे ज्यादा केस मिले
सोमवार को अमृतसर में सबसे ज्यादा 7 केस मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट भी 1.01% रहा। वहीं मोहाली में 1.94% की पॉजीटिविटी रेट से 3 मरीज मिले। जालंधर, लुधियाना और रोपड़ में 2-2 मरीज मिले। फिरोजपुर और गुरदासपुर में एक-एक मरीज मिला।

सरकार ने घटाई सैंपलिंग और टेस्टिंग
पंजाब में कोरोना की स्थिति में सुधार देखते हुए सरकार ने अब सैंपलिंग और टेस्टिंग भी घटा दी है। सोमवार को 4,508 सैंपल लिए गए। वहीं 5,466 सैंपलों की जांच की गई। इससे पहले पिछले कुछ दिनों में सरकार 10 हजार से ज्यादा सैंपलों की कलेक्शन और जांच कर रही थी।