सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर के जरिए पुलिस ने किया शातिर बदमाशों के गिरोह का खुलासा

in #hardoi2 years ago

IMG-20220925-WA0041.jpgहरदोई :- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक ऐसे चोरों के गिरोह का खुलासा किया है जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के रसूख को चुनौती दे रहा था। ऐसी ही चोरी की एक वारदात को अंजाम देते समय चोरों का गिरोह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर पुलिस उन तस्वीरों के जरिए इन शातिर चोरों की पहचान करके उन तक पहुंच गई। पकड़े गए बदमाशों ने दर्जन भर से अधिक चोरी की घटनाएं कबूल की है। पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपए का चोरी के जेवर और कीमती सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों शातिर बदमाशों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
सीसीटीवी में चोरी करते यह तस्वीरें सांडी कस्बे की 21 सितम्बर की है और इन्ही तस्वीरों के जरिये हरदोई की सांडी कोतवाली पुलिस ने कमरुल जो सांडी कस्बे का रहने वाला है इसके अलावा बिलग्राम का रहने वाला साकिब और गुरसहायगंज कन्नौज के रहने वाले फन्नो को पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों के आरोप में चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। दरअसल सांडी , बिलग्राम और मल्लावां इलाके में पुलिस की गश्त के बाद भी लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। पुलिस के मुताबिक चोरों का यह गिरोह बंद मकानों को अपना लगातार निशाना बना रहा था। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों के बाद से पुलिस इस चोर गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन पुलिस को सफलता तब मिली जब एक चोरी की वारदात के दौरान चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के बाद पुलिस ने उन तस्वीरों की जब पहचान कराई उसके बाद पुलिस इस चोर गिरोह तक पहुंच गई। पुलिस ने इन शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार करके उनसे दर्जन भर चोरियों का लाखों रुपए का कीमती सामान, जेवरात के साथ एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इन पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है

Sort:  

Sir please like 🙏🙏

सर जी मेने आपकी खबरे लाइक कर दी है आप भी मेरी खबरे लाइक करने की कृपा करे जी