Rewari: युवा पर्वतारोही नरेंद्र ने बिना अनुकूलन छह दिन में फतेह किया एवरेस्ट, विश्व रिकार्ड कायम

in #young2 years ago

माउंट एवरेस्ट को फतह कर नरेंद्र ने राष्ट्रीय गीत गाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। पर्वतारोही नरेन्द्र ने अपने इस अभियान को रेजांगला के शहीदों को समर्पित किया।कोसली के नेहरूगढ़ निवासी पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने माउंट एवरेस्ट को छह दिन में बिना अनुकूलन के फतह कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। इसके लिए उनका नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। वर्ल्ड रिकार्ड के मुख्यालय से वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र आ गया है।नरेंद्र ने अपने इस एवरेस्ट अभियान का नाम आजादी का अमृत महोत्सव फास्टेस्ट एवरेस्ट अभियान-2022 रखा है। माउंट एवरेस्ट को फतह कर नरेंद्र ने राष्ट्रीय गीत गाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। पर्वतारोही नरेन्द्र ने अपने इस अभियान को रेजांगला के शहीदों को समर्पित किया।नरेंद्र स्टार एक्स यूनिवर्सिटी बिनोला गुरुग्राम में एमए योग के छात्र हैं। उन्होंने 27 मई को सुबह पांच बजे एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया। यह अभियान दक्षिण नेपाल के रास्ते से फतह किया गया है। नेपाल सरकार की तरफ से भी नरेंद्र को एक प्रमाण पत्र दिया गया है।
haryana_1658991892.jpeg