77% नर्सिंग कॉलेज मानकों पर खरे नहीं।

in #yogi2 years ago

yogi-adityanath1-1542342580.jpgपंकज मिश्रा सीतापुर। लखनऊ के चिकित्सा विभाग द्वारा प्राइवेट नर्सिंग व पैरा मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई के नाम पर हो रही खाना पूरी की जांच के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले 5 वर्षों में मान्यता लेने के लिए तकरीबन 1160 कालेजों ने आवेदन किया था। जिनमें से महज़ 267 कालेज ही मान्यता प्राप्त हो सके हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता की जांच के लिए टीम भेजे जाने से पहले ही 25% कालेजों ने निर्धारित मानकों के पूरे ना होने की बात लिख कर दे दी । ऐसे में तकरीबन 77% मान्यता मांग रहे कालेज मानकों पर खरे नहीं पाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कार्यों के नाम पर हो रही धांधली गर्दी में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिस पर निजी क्षेत्र के 888 नर्सिंग कॉलेजों व 411 पैरा मेडिकल कॉलेजों की जांच के लिए टीमों के गठन का काम शुरू कर दिया गया है।