योगासन व प्राणायाम से हमारे शरीर के प्रत्येक अंग को स्वस्थ व निरोगी बनाया जा सकता है ।

in #yog2 years ago

जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद के निर्देशन में हिंदू जागृति मंच एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर 7वें दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साप्ताहिक अमृत योग के तहत आर्ट ऑफ लिविंग योगाचार्यो द्वारा प्राणायाम व योगासन
Screenshot_20220621-013604_WhatsApp.jpg

सर्वप्रथम हिंदू जागृति मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, होमगार्ड कमांडर संजय गुप्ता, नगर पालिका कर्मचारी मुजीब हसन एवं योगाचार्यो द्वारा भारत माता एवं योग के जन्मदाता महर्षि पतंजलि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।
तदोपरांत योगाचार्यो को तिलक लगाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
अमरोहा से आए योगाचार्य रवि कुमार द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन व प्राणायाम जैसे गोमुखासन, वज्रासन ,पवनमुक्तासन, मत्स्यासन ,उष्ट्रासन ,कपाल भारती, अनुलोम- विलोम, हस्तु पादासन आदि करवाए गए।

Screenshot_20220621-013533_WhatsApp.jpg
इन सब के विषय में योगाचार्य संजीव भारद्वाज ने प्रकाश डालते हुए कहा इन विभिन्न प्रकार के योगासन व प्राणायाम से हमारे शरीर के प्रत्येक अंग को स्वस्थ व निरोगी बनाया जा सकता है । बस आवश्यकता है तो हमें योग को नियमित व अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या बनाने की। क्योंकि वर्तमान समय में योग के द्वारा ही हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।
योग कार्यक्रम के दौरान कुश्ती कोच भोला सिंह त्यागी द्वारा अपने विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न प्रकार के योग व कुश्ती के पैतरे भी सिखाए गए।

Screenshot_20220621-013517_WhatsApp.jpg

जिससे हम अपने शरीर को निरोगी के साथ साथ आत्मरक्षा भी कर सकते हैं। योगाचार्य सुखबीर सिंह ने कार्यक्रम के उपरांत सहभोज करवाते हुए, उसके महत्व को बताते हुए कहा कि जब हम एक साथ बैठकर भोजन करते हैं तो इससे एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव बढ़ता है ,जो हमारे पारिवारिक व सामाजिक जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के समय में परिवार में सभी सदस्यों द्वारा एक साथ भोजन करने की परंपरा विलुप्तता की कगार पर है। इसी कारण आज परिवार टूटते जा रहे हैं।
उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा प्रशासन व नगर पालिका परिषद के निर्देशन में हिंदू जागृति मंच द्वारा निरंतर 7वें दिन भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें योग साधकों की बहुसंख्या वंदनीय है । अतः कल 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आप सभी सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में आएं ।ताकि आप का शरीर स्वस्थ व निरोगी बने ।इन्हीं संकल्प के साथ योग दिवस कार्यक्रम समस्त विश्व में पूर्ण उमंग व उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान अनंत कुमार अग्रवाल, अजय कुमार शर्मा, संजय गुप्ता कमांडर, सीमा आर्य, बबीता भारद्वाज, प्रीति शर्मा ,सरिता गुप्ता, संध्या अग्रवाल ,पूजा, पलक मलिक ,रानी मोंगिया, सुभाष मोंगिया , वीरेंद्र गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, मुजीब हसन, विष्णु कुमार ,अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह, सौरभ गुप्ता ,सरदार कुलबीर सिंह ,संतलाल गंभीर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया