5 साल से अधिक आयु वालो के 1 अक्टूबर से नही बनेगा नया आधार कार्ड

in #years2 years ago

n425312920166391329962664a8ed81f4e1580982090166b3ab09f489434cceabdce1d69ca6889c32ea0618.jpg

यूआइडिआई ने आधार कार्ड बनाने को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नया आदेश लागू किया है। जिसके तहत अब जिनके अब तक जिनके आधार कार्ड नही बने है वे 30 सितंबर तक अपना आधार कार्ड बनवा ले, क्योंकि 1 अक्टूबर से 5 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के नये आधार कार्ड बनना बंद हो जाएंगे।

जिसमे सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों या अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को उठानी पड़ सकती है। क्योंकि आपकी यूनिक आईडी पहचान के साथ ही आधार कार्ड के जरिये ही सरकारी व निजी क्षेत्र की नौकरियों का लाभ मिल सकता है। हालाकिं आधार कार्ड अपडेशन का कार्य पूर्वत जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक यह रोक अगले तीन महीने तक जारी रह सकती है। जिससे फर्जी तरीके से बने आधार कार्डो को निरस्त किया जा सके। यूआइडिआई नई दिल्ली के 20 सितंबर को जारी आदेशो में कहा गया है की 30 सितंबर के बाद 05 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगो का नया आधार कार्ड नही बन पाएगा। हालाकिं आधार कार्ड अपडेशन का कार्य पूर्वत जारी रहेगा।