Rajasthan Election: राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने दी ये जानकारी

in #yavtmal2 years ago

Rajasthan Election BJP: राजस्थान में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व ने मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. पूनिया का बयान बीजेपी नेताओं की जयपुर में हुई अहम बैठक के बाद सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी ने भी वर्चुअली हिस्सा लिया था.

पार्टी में गुटबाजी को लेकर भी दिया जवाब
सतीश पूनिया ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि, राजस्थान पर केंद्रीय नेतृत्व ने फोकस किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. वहीं इस दौरान पूनिया ने गुटबाजी को लेकर भी जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, गुटबाजी कांग्रेस में है, भाजपा पार्टी के आलाकमान के कहने पर चलने वाली पार्टी है, उस मर्यादा से कोई बाहर नहीं जाएगा. फिलहाल मेरे से भी बड़े नेताओं ने तय कर लिया है कि मोदी जी के नाम पर और मोदी के चेहरे पर पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी नेता पूनिया ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, मैंने देखा कि कई बार उन्होंने कहा है कि देश में आग लग जाएगी. यानी उनकी फितरत है कि देश में आग लगाना चाहते हैं. राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए. इसलिए उनमें परिपकवता नहीं है.

ये सत्ता से बाहर रहने की बौखलाहट - पूनिया
राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए गए बयान पर सतीश पूनिया ने आगे कहा कि, एक नरेटिव सेट करने कि कोशिश हुई है. लेकिन हमने बताया है कि एपीजे अब्दुल कलाम भी राष्ट्रपति बन सकते हैं और रामनाथ कोविंद भी बन सकते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी का बयान सत्ता से बाहर रहने की बौखलाहट की वजह से है. प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं, जो भी बदलाव आया है उनकी वैचारिक सोच की वजह से आया है, राहुल गांधी के बयानों में कोई दम नहीं है. कांग्रेस में तो कांग्रेस के भीतर ही आवाज दवाई जा रही है, कांग्रेस के बिखराव का कारण कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र की कमी ही सबसे बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ें.

Minimum Wages: दिल्ली सरकार ने दिया मजदूरों को तोहफा, बढ़ाया न्यूनतम वेतन, नई दरें 1 अप्रैल से होंगी लागू

Pangong Lake Bridge: पैंगोंग झील पर चीन के दूसरे पुल बनाए जाने की ख़बरों पर भारत ने दिया कड़ा संदेश, कहा- संप्रभुता का करें सम्मान

Published at: 21 May 2022 11:42 AM (IST)
और पढ़ें
संबंधित खबरें
Suicide Case: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मां और 2 बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Suicide Case: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मां और 2 बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
कश्मीरी पंडित की हत्या पर बवाल के बीच कश्मीर दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ मनोज पांडे
कश्मीरी पंडित की हत्या पर बवाल के बीच कश्मीर दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ मनोज पांडे
SHOPPING
Apple iPhone 11 (64GB) - Black
₹40,999
Apple iPhone XR (64GB) - Black
₹32,999
Apple iPhone 11 (128GB) - White
₹45,999
Apple iPhone 11 (64GB) - Green
₹41,999
New Apple iPhone 12 (128GB) - Black
₹70,900
OnePlus Nord CE 5G (Blue Void, 8GB RAM, 128GB Storage)
₹24,999
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (
Hindi News
) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
फोर यू

Subscribe to Notifications

                  • Advertisement - - - - - - - - -