विदेशी निवेशकों ने सिर्फ 10 दिन में 22,452 करोड़ का निवेश किया, जानिए, Share Market में लौटने की वजह

in #yavatmal2 years ago

लगातार नौ माह तक निकासी के बाद जुलाई में एफपीआई पहली बार शुद्ध खरीदार बने थे। पिछले साल अक्टूबर से वे लगातार बिकवाल बने हुए थे।विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त के पहले दो सप्ताह में भारतीय शेयरों में आक्रामक तरीके से खरीदारी की है। सिर्फ 10 ट्रेडिंग डे में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 22,452 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यानी, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अगस्त के पहले दो सप्ताह के 10 कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार में यह निवेश किया है। आखिर क्या वजह है कि लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार की ओर रुख किया है। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि मुद्रास्फीति का लेकर चिंता दूर होने तथा केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक रुख को सख्त किए जाने की वजह से आगे चलकर उभरते बाजारों में एफपीआई के प्रवाह में और सुधार देखने को मिलेगा। इस के चलते विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर से भारतीय Share Market में निवेश शुरू किया है।विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त के पहले दो सप्ताह में भारतीय शेयरों में आक्रामक तरीके से खरीदारी की है। पिछले महीने एफपीआई एक लंबे अंतराल के बाद भारतीय शेयर बाजारों में फिर शुद्ध लिवाल बने थे। मुद्रास्फीति को लेकर चिंताएं कम होने के बीच विदेशी निवेशकों ने अगस्त के पहले दो सप्ताह में शेयर बाजारों में 22,452 करोड़ रुपये डाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले जुलाई के पूरे महीने में एफपीआई ने शेयरों में करीब 5,000 करोड़ रुपये डाले थे।fpi-11-1660466777.jpg