जगदीशन ने बनाए 277 रन, रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा; पहली बार 50 ओवर में 500 रन बने

in #yavatmal2 years ago

a-3_1669032253.jpgलिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
बेंगलुरू में सोमवार को जगदीशन की पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम ने 506/2 रन का स्कोर खड़ा किया। वनडे मुकाबले में पहली बार 500 से ज्यादा रन बने। इससे पहले इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर सरे की टीम है। सरे ने ग्लसेस्टरशायर के खिलाफ 4 विकेट पर 496 रन का स्कोर खड़ा किया था।

  • Dainik Bhaskar
    पिछली पांच पारियों में 5 सेंचुरी
    विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में जगदीशन के बल्ले से खूब रन बन रहे हैं। वे पिछली 5 पारियों में लगातार 5 शतक जमा चुके हैं। इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है।

  • Dainik Bhaskar
    अब देखिए जगदीशन की पारी
    जगदीशन ने 141 गेंदों की पारी में 196.45 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए। उन्होंने 141 गेंद में 25 चौके और 15 छक्के जमाए हैं। उन्होंने पहले विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ मिलकर 414 रन की पार्टनरशिप भी की। सुदर्शन ने 102 बॉल पर 154 रन की पारी खेली। सुदर्शन 39वें ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए। फिर जगदीशन 42वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए। जगदीशन पूरे 50 ओवर खेलते तो अकेले ही 300 रन का आंकड़ा भी पार कर सकते थे।

कौन हैं नारायण जगदीशन?
नारायण जगदीशन तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वे ओपनिंग करते हैं। जगदीशन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 7 मैच खेल चुके हैं। इनमें उनके नाम सिर्फ 73 रन है। उन्होंने अब तक 21 लिस्ट-ए मैच में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।

undefined - Dainik Bhaskar
जगदीशन का लिस्ट-A करियर
नारायण जगदीशन ने लिस्ट-A करियर में तमिलनाडु के लिए अब तक 42 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 51.47 के औसत से 2059 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 सेंचुरी और 6 फिफ्टी भी जड़ी हैं। जगदीशन की खास बात यह है कि उन्होंने इस विजय हजारे सीजन के 6 मैचों में ही 799 रन जड़ दिए। उनके ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन भी इस सीजन कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने 6 मैचों में 581 रन बनाए हैं। दोनों ही प्लेयर्स इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी हैं। उन्होंने 5 मैचों में 581 रन बनाए हैं