एक साल में सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम

in #yavatmal2 years ago

Hindustan Hindi News
ई-पेपरOffer
डाउनलोड ऍप
होम न्यूज़ ब्रीफ फोटो वीडियो देश राज्य मनोरंजन करियर विदेश धर्म बिजनेस गैजेट्स ऑटो लाइफस्टाइल खेल क्रिकेट वेब स्टोरी ओपिनियन क्राइम जोक्स जरूर पढ़ें अनोखी नंदन

हिंदी न्यूज़
बिजनेस
औंधेमुंह गिरे खाद्य तेलों के दाम, 77 रुपये रह गई पामोलीन की कीमत, एक साल में सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम
औंधेमुंह गिरे खाद्य तेलों के दाम, 77 रुपये रह गई पामोलीन की कीमत, एक साल में सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम
मंडी भाव: तेल-तिलहन के भाव में गिरावट के बावजूद खुदरा मूल्य (एमआरपी) में कोई उतार-चढ़ाव ना होने से उपभोक्ताओं और किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। गिरावट के बावजूद इन तेलों की एमआरपी नहीं घटी।
औंधेमुंह गिरे खाद्य तेलों के दाम, 77 रुपये रह गई पामोलीन की कीमत, एक साल में सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम
Drigraj Madheshia एजेंसी , नई दिल्ली
Thu, 29 Sep 2022 10:23 AM
हमें फॉलो करें

विदेशी बाजारों में भारी मंदी के चलते दिल्ली मंडी में बुधवार को ज्यादातर तेल-तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई।

गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं

हालांकि तेल-तिलहन के भाव में गिरावट के बावजूद खुदरा मूल्य (एमआरपी) में कोई उतार-चढ़ाव ना होने से उपभोक्ताओं और किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। वैश्विक खाद्य तेलों में आई गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए अब सरकार को कोई कारगर कदम उठाने होंगे, क्योंकि इन खाद्य तेलों की कीमतों के टूटने के बावजूद इन तेलों के एमआरपी जस के तस बने हुए हैं।

एक साल में सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम रह गए हैं। खाद्य तेलों में भारी गिरावट के बावजूद तेल कंपनियों के एमआरपी ऊंचे बने हुए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं भारी मंदी से तेल उद्योग, आयातक और छोटे सरसों तेल मिल वाले कंगाली के कगार पर आ गये हैं।_1634695607.jpg