पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने ली यातायात नियमों का पालन करने की शपथ

in #yatayat2 years ago

झांसी :यातायात माह के अंतर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेंद्र कुमार के आदेशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के नेतृत्व में ग्वालियर रोड स्थित वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रांगण में यातायात जागरूकता विषयक सेमिनार का आयोजन ग्वालियर चौकी के सब इंस्पेक्टर प्रकाश दुबे के मुख्य आतिथ्य , कॉलेज प्राचार्य एलएस यादव की अध्यक्षता व यातायात आरक्षी कन्हैयालाल के विशिष्ट आतिथ्य तथा ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई,अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत प्रगति शर्मा द्वारा कॉलेज की 4 मेधावी छात्राओं कु आस्था तिवारी ,रैना सिंह, सौम्या शुक्ला एवं मनीषा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ,तत्पश्चात यातायात में उत्कृष्ट कार्य करने पर ट्रैफिक वार्डन्स का भी मेडल पहनाकर सम्मान किया गया ,अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रगति शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया ,अंत में कॉलेज की समस्त छात्राओं को यातायात पालन हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में ट्रैफिक चीफ वार्डन शिवप्रताप तिवारी दिलीप सिंघल अंबिका श्रीवास्तव,अंकुर बट्टा सोनू केसरी, जुगल किशोर कुश्वाहा,अजय राय, कौशल किशोर गुप्ता ,मो राशिद पठान ,मनीष जैन ,विनय ओमहरे ,शुभम बुधौलिया आदि वार्डन्स व कॉलेज के प्रवक्ता गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा द्वारा तथा आभार कॉलेज प्राचार्य एल एस यादव द्वारा व्यक्त किया गयाIMG-20221125-WA0208.jpgIMG-20221125-WA0207.jpg