यातायात माह: जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया रवाना

in #yatayat2 years ago

बोले, यातायात नियमों की न करें अनदेखी, बिना हेलमेट के न चलाएं बाइक

चेकिंग में पहले दिन 100 से अधिक वाहनों का चालानba07f88f1b7304c0f71dc694dd88517c923d85df2768f8d11e9d2993818c6f3d.0.JPG

गाजीपुर। यातायात माह का शुभारंभ एसपी ने पुलिस कार्यालय पर फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया। पुलिस कार्यालय से निकली रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए यातायात कार्यालय विशेश्वरगंज पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान एक तरफ जहां लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया, वहीं नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 100 से अधिक वाहनों का चालान करते हुए हजारों रुपये जुर्माना काटा गया।
यातायात माह के शुभारंभ के मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लेने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। इससे जहां आप सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि सर सलामत तो सब सलामत, इसलिए हर हाल में हेलमेट का इस्तेमाल करें।
बिना हेलमेट के किसी भी हाल में बाइक न चलाए। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में ऐसा देखा जाता है कि अधिकांश मौतें सर में चोट लगने के कारणसे होती है। कहा कि बाइक पर तीन सवारी न चले। बिना लाइसेंस के वाहन न चलाए। चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें। तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन न चलाए। नींद या झपकी आने पर वाहन न चलाए।
चारपहिया वाहन में काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय 10 मीटर की दूरी बनाए रखे। बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस का गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित न करें। पुल व मोड़ पर गाड़ी ओवरटेक न करें। सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें।
कहा कि यातायात निमयों का पालन कर हम सुरक्षित यात्रा कर सकते है। इसलिए खुद नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरुक करें। आपकी जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया ने रैली के दौरान लोगों को मौखिक और पम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ उसका पालन करने के लिए जागरुक किया गया।9cc5458c34ec0d336c205479705650ed4746464f5fbb8a4539ca3d9cf9530223.0.JPG771db1d8106c8bec14cc50a5bd379b28469168ee086731679a9ea6f62b7c5d26.0.JPG