आदर्श समाज सेवा समिति ने मनाया 21वॉ स्थापना दिवस

in #worthumnews2 years ago

सीएचसी चरदा में आयोजित हुआ समिति स्थापना दिवस कार्यक्रम

प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर समिति ने किया चिकित्सको व पत्रकारों को सम्मानित

बहराइच। आदर्श समाज सेवा समिति के द्वारा संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदना कर किया गया। इस अवसर पर संगठन की ओर से सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य, मानवमात्र की सेवा के किये जा रहे योगदान के लिए क्षेत्र के चिकित्सो, पत्रकारो एवं शिक्षको को समिति द्वारा प्रमाणपत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा सीएचसी अधीक्षक डॉ आरएन वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ डीवीं सिंह, डॉ सुरेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार रावेंद्र शर्मा, शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी, सहित क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली दो आशा, दो संगिनियों सहित एक वार्ड ब्वाय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. आरएन वर्मा अधीक्षक सीएचसी ने कहा कि आज चिकित्सा सुविधाओ में तेजी से विकास हो रहा है। क्षेत्र के निवासियों को अब चिकित्सा के लिए दूर शहरो व निजी चिकित्सो के पास जाना नहीं पड़ेगा। तमाम सुविधाएं सीएचसी चरदा में उपलब्ध हैं। श्री वर्मा ने भविष्य में भी उनके द्वारा क्षेत्र के लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को समिति पदाधिकारियों द्वारा फल बितरण भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष प्रतिनिधि पत्रकार संतोष मिश्रा ने बताया कि 13 जून 2002 को समिति की स्थापना की गई थी। उसी तारीख से यह संस्था एकता, सुरक्षा और विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामाजिक व रचनात्मक कार्य करने सहित लोगों की सेवा का कार्य कर रही है। इस अवसर पर समिति प्रवक्ता बनारस गिरि, महामंत्री जगराम वर्मा, संगठन मंत्री बद्री सिंह, सचिव राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, सलाहकार रणदीप सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गिरि सहित कौशलेन्द्र पाण्डेय, देवेश पाण्डेय, विक्रम वर्मा, दस्तगीर, देव वर्मा, अखिलेश कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।IMG-20220614-WA0024.jpg