शिवलिंग की चार जून को पूजा करेंगे।

in #worthume2 years ago

वाराणसी: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वे ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की चार जून को पूजा करेंगे।
n3918935301654174499489cf0891a896af75633a1ca80ee47d1fba693ce25b15325ac429be3c03f041a70c.jpg
उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन उन्हें पूजा करने से रोकता है तो वह शंकराचार्च को अवगत कराएंगे और उसके बाद शंकराचार्य जो निर्णय करेंगे, उस पर अमल किया जाएगा।

स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने वाराणसी के श्री विद्यामठ में संवताताओं से कहा कि धर्म के मामले में धर्माचार्य का फैसला अंतिम होता है। उन्होंने कहा, ''जैसे कानून की व्याख्या उच्चतम अदालत करती है वैसे 3LxrHFUF5NKf5XjRJR1WbgRjMtyirVffJ5SeuNUwzPKnUiKUXmsLGcDQHRni4YBbbfkAqcBJjPPtKAdDtu4rcxdZURG2jQJEkAW3P4Y56K9JWp3uNXPFLKryokCTKKanFGZpGWztkVsSAJxb1TMvmV6PL5Drp2WfxUhmDPqTDDSCsTQ58jYt1HAG5gHVjWT19hE4jmKan5DKMRcFkaLRneycEVuTeqN5teWY4e.jpeg