बीजेपी का 'नहीं सहेगा जैसाण' महाघेराव:मंत्री कैलाश चौधरी बोले-

in #worthuemlast year

बीजेपी का 'नहीं सहेगा जैसाण' महाघेराव:मंत्री कैलाश चौधरी बोले- सरकार आने पर भृष्टाचरियो पर नकेल कसेगी बीजेपी सरकार

जैसलमेर। बीजेपी की महाघेराव महासभा में मौजूद 2 मंत्री व अन्य पदाधिकारी।
जैसलमेर में बीजेपी ने 'नहीं सहेगा जैसाण' कार्यक्रम के तहत महाघेराव का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय मानती गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी दोनों ही मौजूद रहे। महाघेराव कार्यक्रम के तहत हनुमान चौराहे पर एक बड़ी आमसभा का आयोजन किया गया। आम सभा में बीजेपी के सभी लीडर और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर आमसभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों व युवाओं को झूठ बोल कर सत्ता में आई है। जिसका खामियाजा आज प्रदेश की पूरी जनता भुगत रही है। आज हम इस कांग्रेस की गूंगी, बहरी व अंधी सरकार को जगाने आए हैं।

महासभा में मौजूद लोग।
महासभा में मौजूद लोग।
मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि जैसलमेर जिले के अधिकारी सीनियरिटी, अनुभव व मर्यादा का भी ध्यान नही रखते हैं। जिससे आमजन का विश्वास सरकार में नहीं रहा। शेखावत ने कहा कि पिछले 70 सालों में 60 साल राजस्थान में अकाल रहा लेकिन कभी किसानों की इतनी बुरी हालत नही हुई जितनी इस गहलोत सरकार में हुई है। हजारों किसान पहली बार आत्महत्या जैसी बातें प्रदेश में कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के बजट को नहीं कर रही खर्च

फसल बीमा पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा प्रीमियम जमा करवाने के बाद भी राज्य सरकार अपना हिस्सा जमा नहीं कराती है, जिससे किसानों को क्लेम समय पर नही मिल पाता है। जल योजना के लिए सबसे ज्यादा बजट 30 हजार करोड़ राजस्थान को दिया लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार बजट का उपयोग नही कर सकी। जिससे भारत मे राजस्थान नीचे आकर तीसरे नम्बर पर है। राजस्थान अपराध, बलात्कार व भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर जरूर है।

महासभा में ही ज्ञापन लेते एडीएम।
महासभा में ही ज्ञापन लेते एडीएम।
गांधी जी के तीन बंदर की तरह है कांग्रेस सरकार

इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांधी जी के तीन बंदरों की तरह है जो न तो सुनती है, न देखती है और ना ही बोलती है। आज राजस्थान में बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार व भ्रष्टाचारीयो ने देश को लूटने का काम किया है। बलात्कार पर इनके मंत्री कहते है यह राज्य मर्दों का है इसलिए बलात्कार होते हैं और सीएम इस पर चुपी साधते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर अपनी योजनाएं बताकर झूठी वाह वाही लूट रही है। हजारों बीघा जमीन फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हड़पी जाती है और सरकार व प्रशासन मौन व चुप है। सभी अधिकारी नेताओं से बिके हुए है व उनके एजेंट के रूप में कार्य करते है। हमारी सरकार आने पर एक भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नही जायेगा।

ये रहे मौजूद

भाजपा मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया कि आज की महा सभा मे जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, नारायण भारती महाराज, नरेंद्र पुरी महाराज, प्रताप पूरी महाराज, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, पूर्व जिला अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, उपाध्यक्ष करुणा कंवर, शंभू दान बेलानी, हिमताराम चौधरी, स्वरूप सिंह झिनझिनयाली, महामंत्री सवाई सिंग गोगली व सुशील व्यास, जुगल बोहरा, कविता खत्री, विक्रम सिंह नाचना, छोटू सिंह भाटी, सांग सिंह भाटी, जितेंद्र सिंह भाटी, सवरूप सिंह हमीरा, तारेंद्र सिंह, हाथी सिंह मुलाना, पवन कुमार सिंह, छुग सिंह सोढा, वीरेंद्र सिंह रामगढ़, आईदान सिंह भाटी, कादर बक्श, मुकेश पंवार, प्रधान जनक सिंह भाटी, खीमा राम सुथार, उदय सिंह भाटी , नरेंद्र व्यास, गिरिल भाटिया, महेंद्र तंवर, गेम्बर सिंह गोगादे, हुकमा राम प्रजापत, संजय आचार्य, कुणाल सिंह अडबाला,चतुरा राम प्रजापत, मनोहर सिंह दामोदरा,खातू भील, विक्रम सिंह पिथला, नाथू भील, कुलदीप सिंह, नखत सिंह भाटी, गिरधर सिंह दवाड़ा, सुमेर सिंह बरना, लक्ष्मण सिंह सुल्ताना, अरुण पुरोहित, गवालदास, पदम सिंह भाटी मंडल पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, किसान व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच संचालन महामंत्री सवाई सिंह गोगली व सुशील व्यास ने किया।