OMG-2 से सबक लेते मुंबई के एजुकेशन सोसाइटी के सिलेबस में शामिल होगा सेक्स एजुकेशन

in #worthuemlast year

OMG-2 में दिखाए संदेश का असर पड़ना शुरू हो गया है। कुछ स्कूलों ने इसे अमल किया है। मुंबई के करीब उल्हासनगर में एक एजुकेशन सोसाइटी ने निर्णय लिया है कि वे अपने स्कूलों में इस साल से सेक्स एजुकेशन का सिलेबस शामिल करने जा रहे हैं।

कुछ दिन पहले वहां की सिंधू एजुकेशन सोसाइटी ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्क्रीनिंग में 15 स्कूलों के प्रिंसिपल, 184 टीचर्स और वहां के लोकल MLA को बुलाया गया था। फिल्म के डायरेक्टर अमित राय भी इनवाइटेड थे। वहां सभी ने फिल्म की तारीफ की। इस मौके पर अमित राय ने कहा कि उनका फिल्म बनाने का मकसद पूरा हो गया है।

डायरेक्टर अमित राय ने कहा- मुझे खुशी है कि फिल्म में दिखाए सब्जेक्ट को गंभीरता पूर्वक लिया जा रहा है। यह एक ऐसा मोमेंट है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि फिल्म न सिर्फ कमर्शियली अच्छा प्रदर्शन कर रही है, बल्कि हमारा संदेश बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंच गया है। इसकी वजह से हम अपने चारों तरफ बदलाव होते देख रहे हैं। इससे अधिक संतुष्टि क्या हो सकती है।