अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को विरोध के बाद बेरंग लौटना पड़ा

in #wortheumvirodh2 years ago

IMG-20220520-WA0009.jpg
मल्हारगढ।पिपलियामंडी नगर में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते डाक बंगले वाली लाइन में रसूखदारों के अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को पहंुचे राजस्व व सेतु निगम के अमले को विरोध के बाद अतिक्रमण हटाए बगैर ही बैरंग लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार 30 अप्रेल 2022 को नगर में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान डाक बंगले वाली लाइन में सर्विस रोड़ बनाने के लिए 22 गुमटियां को हटाने व 16 दुकानों को धवस्त करने के बाद रसूखदारों के अतिक्रमण के हटाने की बारी आई तो शासन-प्रशासन ने पांव पीछे कर लिए व उन्हें 3 दिन का और समय दे दिया। लेकिन 17 दिन बाद में अतिक्रमण नही हटा तो जन विरोध शुरु होने लगा। 19 मई को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद सेतु निगम व राजस्व विभाग जागा। शुक्रवार को प्रातः 11 बजे करीब तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, सेतु निगम एसडीओ प्रवीण नरवलियाद कुछ कोटवारों व कुछ पुलिसकर्मियों के साथ बिना तैयारी के अतिक्रमण हटवाने मौके पहंुचे, दो जेसीबी बुलवाई गई। लेकिन दुकानदारों ने विरोध शुरु कर दिया, करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच बहस होती रही। विरोध बढ़ता देख अतिक्रमण हटाने पहंुचे दल को बैरंग लौटना पड़ा।
हटाने आए थे, लेकिन नही हटा पाए:-
सेतु निगम के एसडीओ प्रवीण नरवलिया ने बताया अतिक्रमण हटाने पहंुचे थे, लेकिन विरोध के कारण नही हटा पाए, यह अतिक्रमण कब हटेगा यह राजस्व विभाग तय करेगा। तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल से मोबाइल 9827308842 दो बार काॅल की, लेकिन उन्होंने काल रिसिव नही की।