जेजेपी 28 अप्रैल को पुन्हाना में देगी दावत-ए-इफ्तार:जेजेपी जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार

जेजेपी 28 अप्रैल को पुन्हाना में देगी दावत-ए-इफ्तार:जेजेपी जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार

डॉक्टर अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित वरिष्ठ नेतागण होंगे शामिल

जननायक जनता पार्टी द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला नूंह में इफ्तार पार्टी दी जाएगी। जिला नूंह के हल्का पुन्हाना की अनाज मंडी में दावत-ए-इफ्तार की जाएगी। जेजेपी जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार ने बताया कि जेजेपी द्वारा जननायक ताऊ देवीलाल के समय से मुस्लिम-मेव समाज को दी जाने वाली दावत-ए-इफ्तार की रीत को आगे बढ़ाते हुए इस बार यह इफ्तार पार्टी पुन्हाना में रखी गई है। IMG-20220418-WA0005.jpgपिछली बार कोरोना काल होने की वजह से इफ्तार नहीं की जा सकी। इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारों की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे की व्यवस्थाओं के बारे में जेजेपी अपनी टीम के लोगों के साथ विचार-विमर्श कर कार्यक्रम तैयार करेगी। जल्दी ही जिले के नेतागण व जेजेपी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई जाऐगी। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि दिल्ली फार्म हाउस पर मेवात के जेजेपी नेताओं के साथ एक मीटिंग में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दावत-ए-इफ्तार देने की अपनी मंशा जाहिर की। जिसको लेकर जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार सहित मेवात के अन्य नेताओं ने सहमति देकर कार्यक्रम स्थल(पुन्हाना) का निर्धारण किया। पूर्व मंत्री व प्रभारी हर्ष कुमार, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया की उपस्थिति में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद व तीनों हल्का प्रधान आस मोहम्मद, जान मोहम्मद व दाऊद खान ने भी अपने विचार इफ्तार पार्टी पर रखें। 28 अप्रैल होने वाली इफ्तार पार्टी पर पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,पूर्व प्रत्याशी तैयब हुसैन घासेडिया, पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन व युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने खुशी जाहिर की।