श्री गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश उत्सव में नूंह की होगी भागीदारी, सजेगें गुरुद्वारें

श्री गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश उत्सव में नूंह की होगी भागीदारी, सजेगें गुरुद्वारें

पंजाबी साहित्य अकादमी के डिप्टी चैयरमैन धमीजा ने दिया 24 अप्रैल को पानीपत पहुंचने का निमंत्रण

उपायुक्त अजय कुमार ने बैठक में दी जिला प्रशासन की प्रकाश उत्सव को लेकर तैयारियों की जानकारी

आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव पर पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला से जनभागीदारी उल्लेखनीय रहेगी। जिला के विभिन्न गुरुद्वारों, मंदिरों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने 24 अप्रैल को जिला से बड़ी संगत के साथ पानीपत पहुंचने की बात कही है। IMG-20220418-WA0038.jpg
प्रकाश उत्सव को लेकर राज्य स्तर पर गठित आयोजित समिति के सदस्य एवं नूंह जिला के प्रभारी गुरविंद्र सिंह धमीजा ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला में स्थित गुरुद्वारों, मस्जिद,मंदिरों तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उपायुक्त अजय कुमार ने बैठक में प्रकाश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। IMG-20220418-WA0035.jpg
डिप्टी चैयरमैन धमीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने पहले सिरसा, करनाल व यमुनानगर आदि स्थानों पर गुरुओं के प्रति आदर भाव के साथ भव्य कार्यक्रम किए है। इस बार श्री गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश उत्सव पर पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने गुरुओं के बलिदान, त्याग व तप से अवगत कराना है। ऐसे आयोजन में भागीदारी करने से धर्म मजबूत बनता है। यह राजनीतिक नहीं बल्कि एक धार्मिक कार्यक्रम है। ऐसे में उमंग व उत्साह के साथ पानीपत जाकर गुरुद्वारा में मत्था टेके और विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त रागी व ढाड़ी के कीर्तन से निहाल हो। उन्होंने प्रकाश उत्सव में सेवा के लिए भी गुरुद्वारों से आए प्रतिनिधियों से सूची उपलब्ध कराने की बात कही। IMG-20220418-WA0043.jpg उपायुक्त अजय कुमार ने बैठक में पहुंचे विभिन्न गुरुद्वारों के ग्रंथी व सेवादारों से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रकाश उत्सव तक अपने गुरु घर को अच्छी तरह सजाए और उनमें रोशनी का इंतजाम करें ताकि एक भव्य उत्सव के हम सब भागीदार बन सके। उन्होंने कहा कि पानीपत पहुंचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने प्रकाश उत्सव की तैयारियों व पानीपत पहुंचने के लिए बैठक में पहुंचे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। जिला से पहुंचे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को प्रकाश उत्सव में गरिमा के साथ अधिक संख्या में शामिल होने का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर सोहना के विधायक कवंर संजय सिंह, एडीसी डॉक्टर सुभीता ढाका, एसडीएम सुश्री सलोनी शर्मा, पुन्हाना के एसडीएम मनीषा शर्मा, तावडू के एसडीएम सुरेंद्र पाल, फिरोजपुर झिरका के एसडीएम एवं सीटीएम रणबीर सिंह, डीटीओ जितेश मलोहत्रा, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, नौक्षम अधिकारी, मनीष जैन, सरदार जीएस मलिक, दिनेश नागपाल, संजय मनोचा, सुमन कालरा, सुमित चावला, सुधीर खुराना, सूरज खुदाना, प्रदीप बजाज, हरवंश सिंह, कुलदीप सिंह, जयप्रकाश, गुरदयाल, अशोक कुमार ताहिर हुसैन डॉक्टर सुरेश बघेल करण सिंह बघेलसहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।