5 मई को मुख्यमंत्री करेंगे ई-अधिगम योजना का शुभारंभ :- उपायुक्त अजय कुमार

5 मई को मुख्यमंत्री करेंगे ई-अधिगम योजना का शुभारंभ :- उपायुक्त अजय कुमार

  • प्रदेश स्तरीय होगा कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और बच्चों से संवाद भी करेंगे
  • 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को वितरित होंगे टैब
  • टैब का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम डाला गया
  • पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग आधारित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 मई को रोहतक में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में ई-अधिगम योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत 10वीं व 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैब वितरित किये जायेंगे।IMG-20220418-WA0002.jpg
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि अधिगम योजना के तहत विद्यार्थियों को टैब वितरित किये जायेंगे। इन टैब में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम डाला गया है ताकि टैब का गलत इस्तेमाल न हो। टैब में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जो पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग पर आधारित है ताकि बच्चे टैबलेट में ही मॉक टैस्ट, पूरा पाठ्ïयक्रम और अपने विषयों से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सके।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को दृष्टिïगत रखते हुए अधिगम योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि इस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और बच्चों से संवाद भी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला स्तर के अलावा पूरे प्रदेश में खंड स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।