पटाखे बनाने की अवैध रूप से शाह चौखा गांव में चल रही एक फैक्ट्री में अचानक विष्फोट होने से आग लग गई।

बच्चों के पटाखे बनाने की अवैध रूप से शाह चौखा गांव में चल रही एक फैक्ट्री में अचानक विष्फोट होने से आग लग गई। जिसमें करीब आदिल, साहिना, वारिस सहित करीब 13 लोग घायल हो गये।IMG-20220419-WA0001.jpg घायलों को नूंह के सहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना सोमवार देर शाम करीब सात बजे की है। फैक्ट्री में अचानक धमाका होने से गांव में अफरातफरी मई और आसपास के कई कच्चे मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है। बच्चों के पटाखे बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश के बादपत के रहने वाले शमीम पिछले करीब तीन महिने से कर रहा था।IMG-20220419-WA0011.jpg IMG-20220419-WA0010.jpgग्रामीण का कहना है कि चार दिन पहले भी इसी फैक्ट्री में विष्फोट हुए थे लेकिन उस बात को दबा दिया गया । जिसकी थाने में शिकायत देने के बाद कोई कार्रवाई ने होने का आरोप लगा रहे है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और आरोपी मौके से फरार हैं।IMG-20220419-WA0008.jpg
शाह चोखा गांव के तौफीक, तैयब का कहना है कि जैसे ही करीब सात बजे विष्फोट हुआ तो पूरा गांव दहल गया। और अचानक ही चारों और आग लग गई। उनका कहना है कि चार दिन पहले भी इसी फैक्ट्री में विष्फोट हुआ था। उसकी पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि पुलिस को इस अवैध फैक्टी के बारे में पूरी जानकारी है।IMG-20220419-WA0005.jpg
आबिदा का कहना है कि सोमवार की शाम को लोग रोजा खोलने की तैयारियों में जुटे हुये थे तो अचानक विष्फोट हो गया। ये फैक्ट्री उसके घर के नजदीक ही है। जिससे उसके फ्रिज कूलर और घर की छत की टीन टूट जाने से काफी नुकसान हुआ है।IMG-20220419-WA0002.jpg

क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पिनगवां थाना प्रभारी ओमबीर का कहना है कि मौक पर पुलिस टीम भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तत्थ्य सामने आयेगें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं उन्होने अब से पहले फैक्ट्री के बार में ऐसे कोई शिकायत मिलने से इंकार किया है।