हरदोई में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी

IMG_20220401_201947.jpg
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर हरदोई के एक बुजुर्ग से सीतापुर के एक ठग ने 8 लाख रुपये ठग लिए।उसने 7 लाख रुपये की नगदी व 1 लाख का जेवर ठग लिया।पीड़ित बुजुर्ग को न तो पैसा वापस मिला और ना उसकी बेटी को नौकरी।पीड़ित बुजुर्ग लगातार दर-दर की ठोकरें खाते घूम रहा है और एसपी के पास पहुंचा।उसने पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद एसपी ने शहर कोतवाली पुलिस को मामले में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।बेटी को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का यह पूरा मामला हरदोई की शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मोमीनाबाद का है यहां का पीड़ित अहमद शफीक आज एसपी के पास पहुंचा और उसने अपने साथ ठगी किए जाने की जानकारी देते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया और एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की।पीड़ित के मुताबिक सीतापुर के हाफिज अरशद ने नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपये नगद और चार लोगों का जेवर ठग लिए पीड़ित का कहना है कि लगभग 3 साल हो चुका है और इस दौरान उसने कई बार नौकरी की बात की लेकिन ना तो युवक नौकरी दिला पाया और ना अब उसके पैसे वापस दे रहा है।इस मामले उसने कई शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित एसपी के पास पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार का एक शिकायती पत्र दिया गया है जिसमें 10 लाख मांगे थे लेकिन 7 लाख रुपये ले लिए है और अब उसको धमकी दी जा रही है।इस पूरे मामले में कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है शीघ्र ही विधिक कार्यवाई कर निस्तारण किया जायेगा।