इंग्लैंड आखिरी T20 मुकाबला 17 रन से जीता, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

images (5).jpegभारत को सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बावजूद सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 17 रन से हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 42) की शानदार पारियों की बदौलत सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बावजूद 9 विकेट पर 198 रन ही

मैच खत्म
इंग्लैंड vs भारत मैच स्कोरकार्ड (t20)
3rd T20I t20, ट्रेन्ट ब्रिज, नॉटिंघम, 10 July, 2022
इंग्लैंड
215/7
(20.0) RR 10.75

इंग्लैंड
v/s
भारतRohit Sharma (C)
भारत
198/9
(20.0) RR 9.9

इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हराया
क्विक स्कोरकार्ड
फुल स्कोरकार्ड
कमेंट्री
लाइव ब्लॉग
मैच की जानकारियां
न्यूज़
India vs England 3rd T20I at Nottingham Highlights: इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद कसी गेंदबाजी से रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 17 रन से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की. भारत ने पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मलान (छह चौके, पांच छक्के) और लिविंगस्टोन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती तीन विकेट पावरप्ले में गंवा दिये थे लेकिन सूर्यकुमार यादव (117) और श्रेयस अय्यर (28 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाकर टीम को इन झटकों से उबारा. पर सूर्यकुमार की 55 गेंद में 14 चौके और छह छक्कों जड़ित पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड के ओर से रीस टॉप्ले सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा डेविड विली ने दो और क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवर में दो विकेट प्राप्त किये.

भारत की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही, टीम ने पावरप्ले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (01), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (11) के विकेट गंवा दिये थे. छह ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था. टॉप्ली ने दूसरे ओवर में पंत को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। फिर कोहली क्रीज पर उतरे. कोहली ने तीसरे ओवर में विली पर मिड विकेट पर शानदार चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर आकर्षक छक्का जड़ा. पर अगली ही गेंद को कवर पर उठाने की कोशिश में आसान सा कैच देकर आउट हुए

सूर्यकुमार ने फिर ग्लीसन पर अपनी पारी का पहला चौका जड़ा. पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने टॉप्ली पर दो चौके लगा दिये थे, पर अंतिम धीमी गेंद पर शॉट को टाइम नहीं कर सके और भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया. फिर सूर्यकुमार और अय्यर ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को शुरूआती झटकों से उबारने में मदद की. इन दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन कर दिया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बना लिये थे. टीम को श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के लिये 30 गेंद में 66 रन की जरूरत थी.

16वें और अपने अंतिम ओवर में टॉप्ले ने अय्यर (26 गेंद, दो छक्के) की पारी समाप्त कर इस साझेदारी का अंत किया. दिनेश कार्तिक अब सूर्यकुमार का साथ निभाने पहुंचे. सूर्यकुमार ने 17वें ओवर में विली पर चौका लगाकर 48 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के से शतक पूरा किया. इससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले छठे भारतीय बन गये. एक गेंद बाद ही कार्तिक की पगबाधा आउट अपील की गयी और बटलर ने रिव्यू लिया जिसमें वह आउट हो गये.

रवींद्र जडेजा ने आने के बाद तीसरी गेंद पर गेंदबाज ग्लीसन के सिर के ऊपर से गगनदायी छक्का जड़ा. लेकिन अगली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गये, भारतीय क्रिकेटर ने हालांकि रिव्यू भी किया लेकिन वह इस यॉर्कर गेंद पर आउट पाये गये. सूर्यकुमार 19वें ओवर में मोईन अली का शिकार हुए. फिर उम्मीद भी खत्म हो गयी. अंतिम ओवर में जॉर्डन ने हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई के विकेट लिये.

.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जेसन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मलान, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोईन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रीस टोपले और रिचर्ड ग्लीसन.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला रविवार (10 जुलाई) को खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक.

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान औऱ विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पर्किंसन, रीस टोपेल, टायमल मिल्स और फिल साल्ट.

अधिक पढ़ें ...
लाइव अपडेट
10 Jul 2022 22:54 (IST)
IND vs ENG 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव के शतक के बावजूद जीता इंग्लैंड, भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 17 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 42) की पारियों की बदौलत 7 विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बावजूद 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी. भारत ने इस तरह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

10 Jul 2022 22:41 (IST)
सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार शतकीय पारी
सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 14 चौके और छह छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली. उनकी पारी का अंत मोईन अली ने किया. भारत को अब 5 गेंद में 20 रन चाहिए.

10 Jul 2022 22:33 (IST)
भारत को छठा झटका रिचर्ड ग्लीसन ने दिया, रवींद्र जडेजा आउट
भारतीय टीम को झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा है. जडेजा छक्का मारने के बाद अगली ही गेंद पर ग्लीसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव 103 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 41 रन चाहिए.

10 Jul 2022 22:25 (IST)
सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला शतक
सूर्यकुमार यादव ने 24वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में पहला शतक जड़ा. उन्होंने 48 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्कों की मदद से सैकड़ा लगाया. भारत को अब जीत के लिए 19 गेंदों में 50 रनों की दरकार है. अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा उतरे हैं.

10 Jul 2022 22:18 (IST)
श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट, दिनेश कार्तिक क्रीज पर उतरे
भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. अय्यर 28 रन बनाकर रीस टोपले की गेंद पर विकेट के पीछे जॉस बटलर को कैच दे बैठे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए दिनेश कार्तिक उतरे हैं.भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 61 रन चाहिए.

10 Jul 2022 22:06 (IST)
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. पिछले दो ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने चार छक्के जड़े है. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 36 गेंद में 84 रन चाहिए. भारत अब भी मैच जीत सकता है.

10 Jul 2022 21:55 (IST)
सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों में ठोका ताबड़तोड़ पचासा
मुंबई इंडियंस के खतरनाक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मुकाबले में 32 गेंदों सात चौके और एक छक्के की मदद से पचासा ठोका. भारतीय टीम को अब जीत के लिए 48 गेंदों में 120 रन चाहिए. दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10 Jul 2022 21:50 (IST)
नॉटिंघम टी20 के लिए ट्रेंट ब्रिज पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, रवि शास्त्री के साथ चर्चा करते आए नजर
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए वक्त हो चुका है लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग कम नहीं हुई है. वह जब रविवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में नजर आए तो लोगों ने उनकी वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए. बाद में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के साथ तस्वीर शेयर की. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें

IND vs ENG 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव के शतक के बावजूद जीता इंग्लैंड, भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की

क्या हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा या विराट कोहली को बीच मैच में दी गाली? सोशल मीडिया पर Video वायरल

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने एक मैच बाद ही बदल दी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, हार्दिक पंड्या समेत 4 बाहर

विराट कोहली को लेकर कपिल देव ने ऐसा क्या कहा कि बचपन के कोच हो गए नाराज? अब साधा निशाना

10 Jul 2022 21:28 (IST)
रीस टोपले ने भारतीय टीम को दिया तीसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
भारतीय टीम पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 32 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपले ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फिलिप सॉल्ट के हाथों कैच कराया. अभी क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की जोड़ी है.

10 Jul 2022 21:20 (IST)
विराट कोहली का फिर नहीं चला बल्ला, 11 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली दूसरे टी20 में भी फेल रहे. तीसरे नंबर पर उतरे कोहली 6 गेंदों में 11 रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर जेसन रॉय को कैच दे बैठे. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे हैं.

10 Jul 2022 21:03 (IST)
ऋषभ पंत फ्लॉप, सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रीस टोपले ने विकेट के पीछे जॉस बटलर के हाथों कैच कराया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली उतरे हैं.

10 Jul 2022 20:48 (IST)
इंग्लैंड ने भारत को दिया 216 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए जिससे भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला. डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन 29 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 6 छक्के जड़े. हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए जबकि आवेश खान और उमरान मलिक को 1-1 विकेट मिला.

10 Jul 2022 20:38 (IST)
हर्षल पटेल ने ब्रुक को भेजा पवेलियन
WICKET: हर्षल पटेल ने हैरी ब्रुक (19) को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया. पारी के 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर इंग्लैंड को लगा छठा झटका. ब्रुक ने 9 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. क्रिस जॉर्डन बल्लेबाजी को उतरे.

10 Jul 2022 20:37 (IST)
आवेश खान के ओवर में बने 18 रन
पेसर आवेश खान के पारी के 18वें ओवर में कुल 18 रन बने. हैरी ब्रुक ने पहली गेंद पर चौका जड़ा. अगली गेंद नोबॉल रही जिस पर चौका लगा. फिर 5वीं गेंद पर लियान लिविंगस्टोन ने छक्का जड़ा. इंग्लैंड ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं. लिविंगस्टोन 36 और हैरी ब्रुक 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10 Jul 2022 20:27 (IST)
रवि बिश्नोई ने 3 गेंदों पर झटके 2 विकेट
2 WICKETS in 3 Balls: स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने कोटे के आखिरी (पारी के 17वें) ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने तीसरी गेंद पर डेविड मलान (77) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया. मलान ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. फिर 5वीं गेंद पर मोईन अली (0) को हर्षल पटेल ने लपक लिया. इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 169 रन हो गया. हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.

10 Jul 2022 20:25 (IST)
हर्षल के ओवर में लिविंगस्टोन ने जड़े लगातार गेंदों पर 2 छक्के
हर्षल पटेल के पारी के 16वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने लगातार गेंदों पर 2 छक्के जड़े. उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्के लगाए. इस ओवर में कुल 15 रन बने. इंग्लैंड ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं.

10 Jul 2022 20:17 (IST)
15 ओवर बाद इंग्लैंड 152/3
इंग्लैंड ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. फिलहाल डेविड मलान 77 और लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
30 गेंदों पर डेविड मलान ने पूरा किया अर्धशतक
David Malan Fifty: डेविड मलान ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने उमरान मलिक के पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए और निजी स्कोर 51 पर पहुंचा दिया.
हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा या विराट कोहली को बीच मैच में दी गाली? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोभारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा बीच मैच में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है. यह वीडियो भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच से जुड़ा है.
हर्षल पटेल के आगे फिलिप सॉल्ट नतमस्तक, इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
सीनियर गेंदबाजों की अनुपस्थिति में युवा गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आवेश खान, उमरान मलिक के बाद हर्षल पटेल को इस मुकाबले में विकेट मिला. पटेल की स्लोअर वन को फिलिप सॉल्ट समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.