रोहित ने डेढ़ साल बाद अचानक वनडे में कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री, इंग्लैंड की टीम में दहशत

1217915-1.webpIND vs ENG: टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से पीटने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी. इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा मास्टर कार्ड खेला है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 12 जुलाई को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए डेढ़ साल बाद अचानक वनडे टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकता है. (Ravindra Jadeja) डेढ़ साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनुका ओवल में वनडे मैच खेलने के बाद से रवींद्र जडेजा वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार हैं. वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. रवींद्र जडेजा के आने से इंग्लैंड की टीम में दहशत का माहौल है.