भारत को वनडे सीरीज जिताएंगे ये 3 खिलाड़ी, इंग्लैंड टीम के लिए बनेंगे बड़ी मुसीबत

1225421-indian-team-ind-vs-england.jpgIndia vs England: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारत के पास कई मैच विनर प्लेयर हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. ये प्लेयर्स भारतीय टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.1. जसप्रीत बुमराह
ज़रूर पढ़ें
Team India के सबसे बड़े दुश्मन ने धोनी को लेकर कही ये बात, जीत लिया भारतीय फैंस का दिल
जबरदस्ती अपने क्रिकेट करियर को खींच रहे टीम इंडिया के ये 4 बल्लेबाज, नहीं ले रहे संन्यास
Virat Kohli: खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली को लेकर आई बड़ी खबर, अब लिया ये बड़ा फैसला
IND vs ENG: तीसरे वनडे से ठीक पहले क्यों बाहर हुए बुमराह? बेहद चौंकाने वाली वजह आई सामने
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी यॉर्कर गेंदों के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. टीम इंडिया की तरफ से वह तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे. बुमराह पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और काफी किफायती साबित हो सकते हैं. तीसरे वनडे मैच में भारतीय फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

  1. रोहित शर्मा
    कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी. जब वह लंबे छक्के लगाते है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं. रोहित हमेशा से ही टीम इंडिया को बड़ी पारी को शुरुआत दिलाने के लिए फेमस हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन हैं. रोहित बहुत ही विस्फोटक बैटिंग करते हैं.
  2. मोहम्मद शमी
    मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्होंने इस मौके पूरे तरीके से भुनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे. मोहम्मद शमी की लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक है. जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है. वह मोहम्मद शमी का नंबर घुमा देते हैं.