गोरखपुर: कार लदी मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे, 20 मिनट तक खड़ी रहीं दो ट्रेनें

patara-sa-utara-tha-vagana_1658049205.jpegजानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे गोरखपुर से बिहार की तरफ जा रही कार लदी मालगाड़ी अभी कैंट से कुछ आगे बढ़ी थी कि उसके दो वैगन पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। गोरखपुर से बिहार की तरफ जा रही कार लदी मालगाड़ी के दो वैगन रविवार को पटरी से उतर गए। इससे अप लाइन करीब एक घंटे तक ब्लॉक हो गया। चौरीचौरा और एक पैसेंजर ट्रेन कैंट के आउटर पर खड़ी रहीं, लेकिन महज 20 मिनट बाद दोनों ट्रेनें दूसरी लाइन से चला दी गईं । जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे गोरखपुर से बिहार की तरफ जा रही कार लदी मालगाड़ी अभी कैंट से कुछ आगे बढ़ी थी कि उसके दो वैगन पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे मशक्कत के बाद अप लाइन को क्लीयर कर दिया गया जिससे यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया। उधर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के पता चल सकेगा किन कारणों से कार पटरी से उतरी हैं।