किसान यूनियन के लोगों ने डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

IMG_20220702_130018.jpg

इटावा। चकरनगर भारतीय किसान यूनियन भानू की किसान पंचायत तहसील परिसर चकरनगर में सम्पन्न हुई। उक्त पंचायत में तमाम किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान यूनियन के लोगों ने समस्याओं के निवारण के लिए जिलाधिकारी इटावा के नाम एसडीएम चकरनगर के नाम बहु सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। तहसील चकरनगर में सरकार द्वारा कई गौशालाओं का निर्माण कराया गया। इसके बाबजूद क्षेत्रभर में कई गौशालाएं खाली पड़ी है। क्षेत्र के सबसे ज्यादा आबादी वाले गांव वंसरी, राऊनी, कतरौली, गौहानी सहित अन्य कई गाँवो में आवारा पशुओं की बजह से किसान रातभर नही सो पाते है।किसान जो फसल तैयार करता है।आवारा पशु उसे बर्बाद कर देते है।किसान यूनियन के सदस्यों ने डीएम से मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी आवारा छुट्टा गायों को गौ शाला में भिजवाया जाए ताकि किसानों को भारी राहत मिल सके। ऐसा ही नही भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने उक्त समस्या का निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन के साथ चक्का जाम करने की भी धमकी दी है। ऐसी स्तिथि में सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों पर थोपी जाएगी। एसडीएम मलखान सिंह ने ज्ञापन लेते हुए किसानों की उक्त समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया है ज्ञापन देने के दौरान यूनियन के जिला प्रभारी दीपक सिंह, विनोद तिवारी सहित आधा सैकड़ा किसान नेता मौजूद रहे।