सरकारी हैंडपंपों को निजी प्रयोग में लाने वालों पर कार्यवाई

IMG-20220607-WA0032.jpg

इटावा। चकरनगर गर्मी के मौसम में पानी के संकट को देख सरकारी हैंडपम्पों पर सबमर्सिबल पंप डालकर कब्जा किए लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उपजिलाधिकारी के दफ्तर में इस माह सबसे ज्यादा शिकायतें इंडिया मार्का के हैंडपम्पों पर निजी कब्जे की थी।जिस पर गम्भीर हुए उप जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि सभी 41 ग्राम पंचायतों में ऐसे लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर कब्जा हटाने का हुक्म दिया गया है। मालूम हो कि क्षेत्र में 80% लोगों ने सरकारी हैंडपम्पों पर निजी कब्जा जमाकर सबमर्सिबल डाल रखीं है जिससे आम जनमानस को ऐसी भीषण गर्मी में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ को लिखी गयी चिठ्ठी में साफ साफ आदेश है कि समय पूर्वक क्षेत्रभर में ऐसे लोगों को चिन्हित कर हैंडपम्पों से कब्ज मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।तो वहीं उक्त बाबत में एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंडिया मार्का के हैडपम्प में सबमर्सिबल डालने वालों को चेतावनी है कि स्वता पम्प को निकाल लें अन्यथा सम्बन्धितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।