किसान की झोपड़ी में लगी आग

इटावा। भरथना शार्ट सर्किट से किसान की झोपड़ी में आग लगी, तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरायचौरी गांव के पीड़ित किसान लाल बहादुर पुत्र मथुरा प्रसाद के खेत मे लगे समरसेबिल पम्प के बोर्ड में शार्ट सर्किट से पास में रखी झोपड़ी में आग लग गई, आग देखकर पीड़ित व आसपास लोगो मे हड़कंप मच गया और आग बुझाने में जुट गए, लगभग आधा घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल का क्षेत्रीय लेखपाल आरिफ ख़ान ने मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया। क्षेत्रीय लेखपाल आरिफ खान के अनुसार समरसेबिल पम्प के स्विच बोर्ड से हुए शार्ट सर्किट से लगी आग की घटना में 25 सौ फीट लंबी जीन पाइप, 10 प्लास्टिक पाइप के अलावा छप्पर,गद्दा आदि सामान जल गया।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏