प्रधान पति व रोजगार सेवक को दी जानमाल की धमकी

इटावा। बकेवर थाना महेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लालपुर में अमृत सरोवर के तहत निर्मित हो रहे तालाब पर गाँव के ही नामदर्ज ने काम रुकवाकर प्रधान पति के साथ अभद्रता करते हुए रोजगार सेवक से कागज छीनकर फाड़ दिये व जानमाल की धमकी देते हुये चले गये।ग्राम पँचायत लालपुर के मजरा विनायकपुर में सड़क के किनारे गाटा सँख्या 0288 तालाब को अमृत सरोवर में चयनित किया गया है जिसका 15 जून को कार्य प्रारंभ हेतु पूजन होना था उसी के चलते प्रधान पति बंटू शुक्ला व रोजगार सेवक उत्तम सिंह सोमवार की सुबह करीब 09 बजे दर्जन भर मजदूरों को लेकर साफ सफाई करवा रहे थे गाँव के ही नामदर्ज द्वारा मजदूरों को गाली गलौज करते हुये काम रुकवा दिया जब प्रधान पति ने इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता करते हुए डंडा लेकर मारने को दौड़ पड़ा वही बीच बचाव करने आये रोजगार सेवक उत्तम सिंह के हाथ से स्टीमेट, इंतखाब आदि छीनकर फाड़ दिये व काम न करवाने की धमकी के साथ साथ जानमाल की धमकी देते हुए चला गया। वही प्रधान पति ने बकेवर थानामें जाकर प्रार्थना पत्र दिया व साथ ही साथ खण्ड विकास अधिकारी महेवा को भी घटना से लिखित रूप से अवगत करवाया। वही चौकी प्रभारी बराउख मंगल सिंह से जब इस बारे में बात की तो बताया कि जगह की नाप को लेकर समस्या है प्रार्थना पत्र की जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।