15 गाँव के तालाबों का अमृत सरोवर में हुआ चयन

इटावा। महेवा शासन की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत तालाबो का सौंदर्यीकरण कराये जाने को लेकर ब्लॉक महेवा में 15 गाँवो के नए तालाबो का चयन किया गया। विदित हो कि पूर्व में 10 गाँवो के तालाबो का चयन किया गया था जिन 30 से 40 प्रतिशत कार्य भी हो चुका है वही सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ने बताया कि उन 10 तालाबो के अलावा 15 नए तालाबों का चयन किया गया है जिनमें अहेरीपुर, अंदावा, महेवा, उरेंग, इंगुर्री, लालपुर, नगला-बिलहटी, सिंगौली, सराय-जलाल, टड़वा-इस्माइलपुर, कुड़रिया, भरईपुर, हलु-हर्राजपुर, कुशगवा एवम करवाबुज़ुर्ग गॉव शामिल हैं। श्री राजपूत ने कहा कि इन सभी की आई डी जेनरेट करके तकनीकी सहायकों से स्टीमेट बनाने को कहा गया है साथ ही साथ प्रधान व सचिवों से जनप्रतिनिधियों से कार्य शुभारम्भ कराने को भी कहा गया जिससे कि निर्धारित तिथि 15 अगस्त तक कार्य पूर्ण हो सके।

Sort:  

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा