व्यापारी के लूटे गए रुपये के साथ तीन गिरफ्तार

IMG-20220807-WA0006.jpgसिद्धार्थनगर: सदर थाना क्षेत्र के बक्तावरपुर रोड पर बुधवार को हुई लूट की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। सदर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल तीन युवकों के पास से लूटे गए 51 हजार नकदी,टिफिन, चश्मा, बैंक पासबुक, मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपितों के नाम सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अकरम पुत्र रईस,मुज्जमिल पुत्र मुस्लिम व इफराक पुत्र मुबारक है। सभी को विशुनपुरवा मोड़ से शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने इस सफलता पर पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
एसपी आनंद ने बताया कि अब्दुलर्रहमान निवासी बर्डपुर नंबर 13 टोला हसनपुर थाना चिल्हिया की मधुबेनिया चौराहे पर खाद की दुकान चलाते हैं। वह रोज की भांति घटना वाले दिन देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तीन अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया था। साइकिल पर झोले में रखा नकदी,चश्मा, बैंक पासबुक, टिफिन आदि सामान लूट कर फरार हो गए थे। घटना के पर्दाफाश के लिए एसओ सदर, सर्विलांस व एसओजी की टीम को लगाया गया था। टीम ने घटना के 48 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों ने स्वीकार्य किया कि वह नशे के आदी हैं। खर्च चलाने के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी टीम में पुरानी नौगढ़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल शेषनाथ यादव, जेल चौकी प्रभारी शशांक सिंह,उपनिरीक्षक चंदन कुमार रमेश यादव, राजीव शुक्ला, अवनीश सिंह, पवन तिवारी, मृत्युंजय कुशवाहा, विरेंद्र तिवारी शामिल रहे।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻