ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ, विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

IMG_20230805_175754.jpg

चिराना:-( विकास कुमावत) राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शनिवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों पर शुभारंभ किया गया। राजस्थान सरकार द्वारा सभी वर्गों के उम्र के लिए जारी खेलों के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन के बाद शनिवार को कार्यक्रम के तहत ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ किया गया व खिलाड़ियों को आलम्पिक ड्रेस वितरण किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत चिराना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या सुरभि गुप्ता के नेतृत्व में ध्वजारोहण करके खेलों का शुभारंभ कराया गया। इस दौरान सरपंच राजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे वहीं टोडपुरा के भैरुजी बणी खेल मैदान में सरस्वती माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए निदेशक विजेन्द्र सैनी के नेतृत्व में ध्वजारोहण करके खेलों का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पुर्व सरपंच पंकज मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए गए अनेक खेलों में सभी वर्गों के युवाओं व विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

Sort:  

खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शानदार कदम उठाया गया है।

सभी वर्गों के ग्रामीण क्षेत्रों से इस आलम्पिक खेलों में भाग लेना चाहिए

खेलों को खेलने से शारीरिक व मानसिक दक्षता का विकास होता है। साथ ही खेलों को भी बढ़ावा मिलता है