-श्रम कार्डधारकों के लिए खुशखबरी: पंजीकृत श्रमिकों को मिलने लगी नौकरी

in #wortheumnews2 years ago

Screenshot_20220429_123426.jpgअरुणशुक्ला - उत्तर प्रदेश में 26 हजार श्रमिकों को नौकरी देने की पेशकश की गई है। ई-श्रम पोर्टल को नेशनल करियर सर्विस के साथ जोड़ा गया है, जिसके कारण ऐसा हो पा रहा है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए ई-श्रम पोर्टल, एनसीएस पोर्टल (श्रम मंत्रालय का पोर्टल) और एमएसएमई मंत्रालय की तरफ से चलाए जा रहे उद्यम व असीम पोर्टल को एक-दूसरे से जोड़ने की घोषणा की थी।ऐसा इसलिए किया गया, ताकि श्रमिकों को नौकरी मिल सके। साथ ही नौकरी के अलावा कामगारों के विकास के लिए उन्हें अपना काम करने के लिए लोन भी मिल सके। जहां एक तरफ ई-श्रम पोर्टल पर अब तक लगभग 27 करोड़ से ज्यादा कामगार खुद का पंजीकरण करवा चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एनसीएस पोर्टल पर लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा रिक्तियां हैं। ये नौकरियां अलग-अलग क्षेत्रों में हैं।इन नौकरियों की पेशकश की गई है
श्रम मंत्रालय के मुताबिक, ई-श्रम पोर्टल और एनसीएस को एक-दूसरे से जोड़ने का काम हाल ही में पूरा हुआ है। दूसरी तरफ 26 हजार से ज्यादा ऐसे कामगार जो ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं, वो एनएससी पर भी पंजीकृत हुए हैं। वहीं, श्रम मंत्रालय के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में इन कामगारों को जैसे- कृषि अधिकारी, क्वालिटी कंट्रोल, अकाउंटेंट आदि नौकरियों की पेशकश भी की गई है।
ई-श्रम कार्डधारकों को अन्य लाभ भी मिल रहे हैं:-
हर महीने 500 रुपये की किस्त
2 लाख का बीमा कवर मिलता है
श्रम मंत्रालय की कई योजनाओं का सीधा लाभ
कई मुफ्त चीजें, जैसे- सिलाई मशीन, बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त में साइकिल और काम करने के लिए उपकरण।