बैंक से 68 करोड़ कैश चुराकर प्राइवेट जेट से विदेश भाग गई महिला, तिजोरी में भर दिए रद्दी कागज!

in #wortheumnews2 years ago

महिला ने अपने साथी के साथ उसी बैंक में लूट की थी, जहां वो कई सालों से काम कर रही थी. बैंक से करीब 68 करोड़ रुपये चुराए गए थे. पैसों की जगह कागज के टुकड़े तिजोरी में भर दिए गए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला प्राइवेट जेट में सवार होकर विदेश भाग गई. हालांकि, घटना के चार साल अब आरोपी महिला को पकड़ लिया गया है.

महिला बैंक में ही काम करती थी
एक महिला ने अपने साथी के साथ उस बैंक में ही लूट कर ली, जहां वो कई सालों से काम कर रही थी. उसने बैंक से करीब 68 करोड़ रुपये चुरा लिए और उनकी जगह कागज के टुकड़े तिजोरी में भर दिए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद महिला प्राइवेट जेट में सवार होकर विदेश भाग गई. हालांकि, घटना के चार साल अब आरोपी महिला को फिर से देश लाया गया है. मामला रूस का है.
लूट का ये मामला तब खुला जब बैंक के क्लर्क ने देखा कि तिजोरी में पैसों की जगह कागज के टुकड़े भरे हुए हैं. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि इनेसा ने ही पैसे कागज से एक्सचेंज किए थे और फिर पैसों को बैग में भरकर भाग गई थी. उसे पिछले चार साल से ढूंढा जा रहा था.

इस लूट में इनेसा अकेले नहीं थी. इसमें उसके साथ उसी बैंक का को-ऑनर और बोर्ड चेयरमैन रोमान्यता भी शामिल था. इस मामले में पहले ही तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और उन्हें जेल भेजा जा चुका है. घटना के चार साल बाद अब इनेसा को सुनवाई के लिए रुस लाया गया है. उसपर पहले से फ्रॉड का केस दर्ज है.