नारी शक्ति पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 तक मध्य प्रदेश न्यूज़

नारी शक्ति पुरूस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 तक
नारी शक्ति पुरूस्कार वर्ष 2022 के संबंध में मण्डला जिले में पात्र प्रतिभागी के नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज गृह विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर 31 अक्टूबर 2022 तक भेजे जा सकते हैं। यह पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यानी 8 मार्च 2023 को महिला सशक्तिकरण, विशेष रूप से कमजोर और हाशिए पर रहने वाली महिलाओं की भलाई के लिए काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए दिए जाएंगे। वेबसाइट https://wed.nic.in/acts/guidelines-nari-shakti-puraskar-2022-onwards पर आवेदन पत्र नामांकन पोर्टल पर www.awards.gov.in पर समयावधि पश्चात् प्राप्त आवेदन, पत्र नामांकन आमंत्रित हेतु प्रतिभागियों के प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।IMG_20221010_231602_751.JPG

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।