तीन केंद्रMPPSC अतिरिक्त मुख्य राज्य सेवा परीक्षा 2019 शनिवार से इंदौर में बनाए

in #wortheumnewslast year

Screenshot_20230413_214759~2.jpg
MPPSC: इंदौर मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा 2019 की अतिरिक्त मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से रखी है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और अकेले इंदौर में तीन कालेजों में परीक्षा करवाई जाएगी, जहां करीब 952 अभ्यार्थी शामिल होंगे।
दरअसल, राज्यसेवा 2019 का परिणाम घोषित करने के बाद पीएससी इंटरव्यू की प्रक्रिया करने वाला था, लेकिन आपत्ति के बाद एक बार रिजल्ट रद करना पड़ा। पीएससी ने अतिरिक्त मुख्य परीक्षा-2019 15 से 20 अप्रैल के बीच रखी है। 15 से 18 अप्रैल तक सामान्य अध्ययन के पर्चे होंगे। 19 अप्रैल को हिंदी और 20 को निबंध लेखन का पर्चा होगा।
इंदौर में तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य परीक्षा में 1815 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सर्वाधिक 952 अभ्यर्थी इंदौर से बैठेंगे। एसजीएसआइटीएस, गुजराती प्रोफेशनल कालेज और गुजराती बीएड कालेज में केंद्र बनाए है। वहीं, भोपाल में एक केंद्र पर 384, जबलपुर में दो केंद्र पर 303 और ग्वालियर में एक केंद्र पर 176 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
DAVV Indore: बीबीए-एमएससी सहित 14 परीक्षा परिणाम जारी
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक पाठ्यक्रम के परिणाम घोषित किए हैं। बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट के दूसरे, पांचवें, सातवें व आठवें सेमेस्टर, बीबीए (होटल मैनेजमेंट) तीसरे-छठे सेमेस्टर, बीबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पहले, पांचवें और छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम शामिल हैं। एमएससी फिजिक्स तीसरे और एमएड का रिजल्ट भी तीन महीने बाद जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक, 14 पाठ्यक्रम के परिणाम आए हैं। इनकी मार्कशीट अगले सप्ताह तक कालेजों को भेजेंगे। उसके बाद विद्यार्थी कालेज से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। में केंद्र बनाए गए हैं।