प्रदेश में कोरोना संक्रमित 51 मरीज मिले। भोपाल में सबसे ज्यादा 17केस एक महिला की मौत

in #wortheumnewslast year

Screenshot_20230413_223259~2.jpg
मध्य प्रदेश में कोरोना के आकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को 51 नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों का आकड़ा 256 पहुंच गया है। वहीं, एक मरीज की मौत रिपोर्ट हुई है।प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 5.7 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 888 जांच में 51 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 17 और इंदौर में 12 संक्रमित मरीज मिले है। 20 मरीज ठीक हुए हैं। लंबे समय बाद प्रदेश में भोपाल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। 80 वर्षीय महिला कस्तुरबा गांधी अस्पताल में भर्ती थी। महिला दूसरी बीमारियों से पीड़ित थी। उनके छाती और फेफड़े में हवा भरने की समस्या के साथ ही डायबिटीज जैसी बीमारी थी। महिला की मौत के साथ ही प्रदेश में मौत का आकड़ा 10 हजार 778 पहुंच गया है। वहीं, प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1055504 पहुंच गई है। वहीं, 1044470 मरीज ठीक हुए हैं।
9 जिलों में मिले नए मरीज- भोपाल और इंदौर के अलावा ग्वालियर में 2, होशंगाबाद में 4, जबलपुर में 5, रायसेन में 1, राजगढ़ में 6, सीहोर में 3, उज्जैन में 1 संक्रमित मरीज मिला है।
14 जिलों में एक्टिव केस- आगर मालवा में 3, भोपाल में 98, दतिया में 2, ग्वालियर में 15, होशंगाबाद में 15, इंदौर में 52, जबलपुर में 24, खंडवा में 1, रायसेन में 5, राजगढ़ में 15, सागर में 7, सतना में 3, सीहोर में 6, और उज्जैन में 8 एक्टिव मरीज मिले है।
दो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर- स्वास्थ्य विभाग के कोविड मॉनीटरिंग पोर्टल के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 8 मरीज भर्ती है। इनमें से 6 मरीज आईसालेशन बेड और दो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट बैड पर भर्ती हैं।