Latest Update: CBSE के नतीजे में कोई देरी नहीं है कक्षा 10वीं12वीं के नतीजे समय पर होंगे जारीधर्मेंद्र प्रधान

in #wortheumnews2 years ago

नई दिल्ली: CBSE Board Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज, 17 जुलाई को कक्षा 10वीं (ISC 10th Exam 2022) परीक्षा के नतीजों को जारी करने जा रहा है. काउंसिल द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम के आने की डेट की घोषणा शनिवार को की गई है. सीआईएससीई द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम की तारीख जारी करने के बाद से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर भी हो हल्ला शुरू हो गया है. देश के 35 लाख बच्चों को सीबीसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणामों (CBSE Board Result 2022) का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में हो रही देरी पर छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है. वहीं मीडिया में सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर हो रही देरी पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है और बोर्ड समय पर कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर देगा. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के 15 जून को खत्म होने के बाद, पेपर की जांच की प्रक्रिया शुरू हुई थी. सीबीएसई बोर्ड पेपर को जांच करने में 45 दिन लगते हैं. आज तो 30 दिन ही हुए हैं. मैनें कल ही CBSE में बात की है. सीबीएसई ने कहा कि नतीजे समय पर जारी कर दिए जाएंगे.
Screenshot_20220717-093330_Chrome.jpg
जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं के छात्र सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

बता दें कि सीबीएसई ने इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में हुई थी, वहीं सेकंड टर्म की परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून 2022 तक किया गया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 21 लाख बच्चों ने भाग लिया है वहीं 12वीं की परीक्षा 14 लाख बच्चों ने दी है. सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड अब बहुत जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) की घोषणा करेगा. रिजल्ट के जुलाई अंत तक आने की पूरी संभावना है. अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजों को पहले जारी कर सकता है. 12वीं कक्षा के बाद कक्षा 10वीं के नतीजों को जारी किया जाएगा.