RBI ने इन तीन बैंकों पर लगाया बड़ा जुर्माना; इनमें से क‍िसमें है आपका अकाउंट?

in #wortheumnews2 years ago

D58DDB2B-99D4-4B9C-AFB2-4E2C7FA4B14B.jpeg

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) समय-समय पर बैंकों की तरफ से न‍ियमों का पालन नहीं करने पर बैंकों के ख‍िलाफ जुर्माना लगाता रहता है. अब आरबीआई (RBI) ने 'द नासिक मर्चेन्ट्स कोऑपरेटिव बैंक' समेत तीन सहकारी बैंकों पर रेग्‍युलेटरी कॉम्‍पलीएंस (Regulatory Compliance) में खामी को लेकर जुर्माना लगाया है.

मुंबई के इस बैंक पर 37.50 लाख का जुर्माना
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि धोखाधड़ी की सूचना और निगरानी के संदर्भ में जारी नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर मुंबई स्थित 'महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक' (Maharashtra State Cooperative Bank) पर 37.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.