दिल्ली समेत इन राज्यों में आज दिखेगा बारिश का कहर, IMD ने यहां जारी किया रेड अलर्ट

in #wortheumnews2 years ago

4EAE5638-1E83-4596-B2F2-FCC2250A6BF6.jpeg

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने लगभग एक सप्ताह के ब्रेक के बाद, दिल्ली (Delhi) में आज (रविवार को) मध्यम बारिश (Moderate Rain) या गरज के साथ बौछारें (Thundershowers) पड़ने की संभावना है. शनिवार की सुबह से दिल्ली के आसमान में बादल छाए हुए थे. हालांकि, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), पंजाब (Punjab), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और राजस्थान (Rajasthan) में गरज के साथ बारिश होने के बावजूद दिल्ली (Delhi) में कहीं भी ट्रेस बारिश (Trace Rainfall) नहीं हुई.

आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

बता दें कि तेलंगाना के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार के लिए राज्य के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. आठ जिलों जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, मंचेरियल, भद्राद्री कोठागुडेम, निजामाबाद, निर्मल, आदिलाबाद और राजधानी हैदराबाद को रेड अलर्ट जारी किया गया है.