केवल आज के दिन कर लें ये शुभ काम, भगवान विष्‍णु होंगे मेहरबान! मिलेगी अपार सफलता

in #wortheumnews2 years ago

48283B5A-84AB-4F60-AE8E-BC999889BD09.jpeg

देवशयनी एकादशी का दिन हिंदू धर्म में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन से भगवान विष्‍णु 4 महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. साल की सभी एकादशी में इन दोनों एकादशी को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान विष्‍णु की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए. साथ ही कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं कि आज यानी कि 10 जुलाई 2022, रविवार को कौनसे शुभ काम करने चाहिए और किन नियमों
का पालन करना चाहिए

देवशयनी एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े पहने. भगवान विष्‍णु को पीला रंग बेहद प्रिय है. वे खुद भी पीतांबर धारण करते हैं. भगवान विष्‍णु की पूजा में पीले रंग के फूल और मिठाइयां अर्पित करें. लेकिन खुद पीले रंग की चीजों का सेवन न करें.

  • देवशयनी एकादशी के दिन गलती से भी तामसिक भोजन - नॉनवेज, शराब, लहसुन-प्‍याज आदि का सेवन न करें. ऐसा करने से बहुत पाप लगता है. यहां तक कि आज के दिन घर में भी नॉनवेज-शराब न लाएं.

  • एकादशी के दिन नाखून, बाल न काटें. ना ही दाढ़ी कटवाएं. एकादशी के दिन साबुन, तेल, डिटर्जेंट पावडर का इस्‍तेमाल न करें.

  • एकादशी का व्रत न रख रहें तो भी चावल का सेवन न करें.