झारखंड: सरकार पर संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बहुमत परीक्षण आज

in #wortheumnews2 years ago

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत हासिल करेंगे. छत्तीसगढ़ में डेरा डाले झारखंड के सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कम से कम 30 विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को एक विशेष विमान से रांची पहुंच गए हैं. झारखंड के ये विधायक 30 अगस्त से रायपुर के पास एक रिजॉर्ट में डेरा डाले हुए थे. वहीं हेमंत सोरेन ने कल विधायकों के साथ बैठक भी की थी. सोरेन ने रविवार शाम को संवाददाताओं से कहा था कि विपक्ष झारखंड सरकार के खिलाफ ‘‘साजिश रच रहा है.'' वे इस तरह के किसी भी प्रयास में सफल नहीं होंगेय
वहीं विपक्षी भाजपा का कहना है कि हेमंत सोरेन को एक विधायक के रूप में अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने खुद को खनन पट्टा देकर चुनावी मानदंडों का उल्लंघन किया है. पार्टी ने नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया है और मांग की है कि मुख्यमंत्री "नैतिक आधार पर" इस्तीफा दें.1jm5cuq8_hemant-soren-twitter_625x300_28_August_22.jpg
सोरेन और उनकी पार्टी झामुमो ने भाजपा पर संकट का फायदा उठाने की कोशिश करने और चुनी हुई सरकार को गिराने का आरोप लगाया है. 1jm5cuq8_hemant-soren-twitter_625x300_28_August_22.jpg