Rupee Vs Dollar: रुपये में जोरदार गिरावट, डॉलर के मुकाबले 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा

in #wortheumnews2 years ago

1260887705158246d2dc5db043fb2c5fb1bcfa7af832096dc3f651606e322fe6567d10863.jpg

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज रिकॉर्ड गिरावट दिखा रहा है और 78.59 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गिरा है.

Rupee Vs Dollar: विदेशी फंड्स की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट कमजोर होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 22 पैसे की गिरावट के साथ 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.37 पर बंद हुआ था.

जानें आज के कारोबारी लेवल
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.53 पर खुला. बाद में स्थानीय मु्द्रा और कमजोर होकर 78.59 पर आ गई. जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है. यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है.

क्यों आई रुपये में भारी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी का भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा. कारोबारियों के मुताबिक विदेशों में डॉलर में तेजी से रुपये के ऊपर दबाव आया और ये रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया.

जानें क्रूड-एफआईआई के आंकड़े
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.20 प्रतिशत बढ़कर 116.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,278.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डॉलर इंडेक्स
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.92 पर था. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कई दिनों से गिरावट के दायरे में ही कारोबार कर रहा है और इसमें बमुश्किल किसी दिन ही हल्की तेजी देखी जाती है.

Sort:  

Follow & Like My Profile and News