CWG 2022 शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू,72 देश-20 इवेंट्स

in #wortheumnews2 years ago

56562136161c959a1368199e3701ef2023b9491407decef65287b7d4fc32e1a70eb2692f.jpg

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ का 22वां संस्करण ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के साथ शुरू हो गया है. बर्मिंघम (Birmingham) में हो रहे इन कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारत ने भी अपनी कमर कस ली है.

CWG 2022 का उद्घाटन समारोह अलेक्जेंडर स्टेडियम में हुआ, जो खेलों का मुख्य एथलेटिक्स स्थल है. इस बार कॉमनवेल्थ में 72 देशों के 3000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कुल 20 इवेंट्स होंगे जिसमें से भारत 9 में हिस्सा लेगा.

पीवी सिंधु ध्वजवाहक
भारत ने इस बार 214 सदस्यों का दल कॉमनवेल्थ में उतारा है. कुश्ती से लेकर क्रिकेट तक बैडमिंटन से लेकर बॉक्सिंग तक भारतीय खिलाड़ी, एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं. पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ध्वजवाहक बनीं हैं. उनके साथ भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी ध्वजवाहक हैं. भारत कॉमनवेल्थ में अब तक 503 मेडल जीत चुका है.

टीम इंडिया इन खेलों में अब तक सबसे सफल टीमों में से एक है. 2002 के बाद से भारत हर बार इस टूर्नामेंट की मेडल टेली में टॉप 5 में रहा है.
महिला क्रिकेट का डेब्यू
इस साल कॉमनवेल्थ में महिला क्रिकेट पहली बार दिखाई देगा. इससे पहले पुरुष क्रिकेट इसका हिस्सा था, लेकिन वो भी 24 साल पहले. भारतीय महिला टीम इस बार 3 मैच खेलेगी जिसमें एक मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भी है.

मैचों का भारत में समय
इवेंट्स की बात करें तो स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगे और रात 10 बजे तक चलेंगे. समय के अंतर के कारण भारत में कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे और अगले दिन 2:30 AM तक चलेंगे.

सोनी नेटवर्क पर प्रसारण

भारत में सोनी नेटवर्क इन खेलों का लाइव प्रसारण करेगा. लाइव स्ट्रीमिंग भी सोनी नेटवर्क पर ही की जाएगी. भारत के लिए इस बार थोड़ी सी निराशा है, क्योंकि स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा चोट के चलते बाहर हो गए हैं.