रजत पाटीदार ने फाइनल मुकाबले में शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए ठोका अपना दावा

in #wortheumnews2 years ago

1361133166ce8245134787de0fa29b0d49453482016e8ad2e6fb6c7bbd3359b25699f953b.jpg

आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बीते शनिवार को रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मुकाबले में इस साल का दूसरा शतक जड़ दिया. बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश की रणजी टीम के बीच खेला जा रहा है.

वहीं, इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शानदार अंदाज में शतक जड़ा. इसी के साथ वह मध्य प्रदेश के लिए फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले रजत तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Rajat Patidar ने शतक जड़ टीम इंडिया के लिए ठोका अपना दावा
Ranji Trophy 2022 Rajat Patidar Century Tr
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 10 विकेट खोकर सरफराज की शतकीय पारी की बौदलत 374 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की शुरूआत बेहद शानदार रही. हिमांशु मंत्री एक छोटी पारी (31) पारी खेलकर आउट हो गए.

लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए करो या मरो जैसे मुकाबले में अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के अलावा सलामी बल्लेबाज यश दुबे और शुभम शर्मा ने भी शतक जड़ा. रजत ने 163 गेंदों का सामना करते हुए ये शतक जड़ा है. उनकी इस पारी के फैंस भी कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस युवा बल्लेबाज (Rajat Patidar) की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फैंस कर रहे पाटीदार की तारीफ

IMG_20220625_170323.jpg

IMG_20220625_170445.jpg

IMG_20220625_170505.jpg

Sort:  

Good job