अस्पताल के बाहर प्रदर्शन, शाम को थाने का घेराव, रात को बनी सहमति।

सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती बोरनडी गांव के मजदूर चम्पालाल की आत्महत्या मामले में प्रशासन व परिजनों के बीच दिनभर चली वार्ता का दौर रविवार शाम तक नहीं सुलझा। दिनभर परिजनों व मृतक के समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। शाम को सोजत रोड थाने का घेराव किया। इसके बाद रात को पुलिस ने परिजनों, समाज के लोगों से थाने में समझाइश की, इसके बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम को राजी हुए। रात होने के कारण शव मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रकरण को लेकर मकान मालिक रमेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है। सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के अनुसार कस्बे के निकटवर्ती गांव बोरनडी का चम्पालाल मेघवाल, जो कमठा ठेकेदार था। वह कंटालिया निवासी रमेशचंद सीरवी के मकान का निर्माण कार्य कर रहा था, इस दौरान बकाया रुपए लेने को लेकर चम्पालाल व रमेशचंद सीरवी के बीच विवाद हो गया। जिससे परेशान होकर चम्पालाल नें शनिवार सुबह कीटनाशक पी लिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया था। मामले में दूसरे दिन मृतक के परिजनों, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच दिनभर वार्ता का दौर चला, लेकिन शाम तक बात समाधान तक नही पहुंच पाई।

रात को थाने में बैठक, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

कस्बे के सोजत रोड चिकित्सालय में मांगों को लेकर दिनभर समझाइश चलती रही। शाम को परिजन व समाज के लोग सोजत रोड थाने के बाहर पहुंच गए और थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। रात को परिजनों, समाज के लोगों व पुलिस के बीच थाने में बैठक हुई। इसमें पुलिस ने परिजनों से समझाइश की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हो गए। धरना उठा लिया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमन्त कुमार , सोजत थानाधिकारी जसवंत सिंह, सोजत रोड थानाधिकारी उरजाराम, जीत सिंह थानाधिकारी बगड़ी व मेघवाल समाज के प्रतिनिधि उपप्रधान चोथाराम मौजूद रहे।

suicide_case.jpg