मकान मालिक ठेकेदार को पैसों के लिए चक्कर कटवाता रहा, जहर पीकर दी ठेकेदार ने अपनी जान

कंटालिया :- बोरनड़ी निवासी मजदूर चम्पालाल मेघवाल। जिसने एक व्यक्ति द्वारा मजदूरी के बकाया रुपए नहीं देने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। कई बार कहने के बाद भी मजदूरी के बकाया रुपए नहीं दिए तो आहत हो कमठा मजदूर ने शनिवार सुबह कीटनाशक पी लिया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका की बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सोजत रोड SHO सूरजाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के बोरनडी गांव निवासी अनिता पुत्री चम्पालाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता चंपालाल कमठे (मकान निर्माण) का काम करते हैं। कंटालिया निवासी रमेशचंद सीरवी से मकान निर्माण कार्य की मजदूरी का पैसा पिछले काफी समय से मांग रहे थे। मामले में उसके पिता ने कई बार कॉल कर रमेशचंद सीरवी को बकाया रुपए दिने की बात कही।यह भी बोला कि उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं हैं। बकाया रुपए नहीं दिए तो उसे अपनी जान देनी पड़ेगी लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की। इससे आहत ओकर मेरे पिता ने शनिवार सुबह कीटनाशक पी लिया। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कंटालिया निवासी रमेश सीरवी द्वारा बकाया रुपए नहीं देने एवं उन्हें आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के कारण उनके पिता ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मृतक की बेटी की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।

IMG_20220625_230002.jpg