शाहिद ने इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

in #wortheumnews2 years ago

नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। आए दिन वह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।अफरीदी ने विराट की सोच और एटिट्यूड पर सवाल खड़े किए हैं। गौरतलब है कि कोहली पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी आखिरी शतक उन्होंने करीब ढाई साल पहले लगाया था। खराब फॉर्म और वर्कलोड को कम करने के लिए उन्होंने कप्तानी भी छोड़ दी थी, लेकिन इसके बाद भी ज्यादा बेहतर नतीजे सामने नहीं आए।पाकिस्तानी टीवी चैनल समा पर विराट कोहली की खराब फॉर्म से जुड़े सवाल पर शाहिद अफरीदी ने अपना जवाब देते हुए कहा, ''क्रिकेट में रवैया सबसे ज्यादा मायने रखता है। यह वह चीज है जिसके बारे में मैं सबसे ज्यादा बात करता हूं कि आपके अंदर क्रिकेट को लेकर कितना समर्पण है? विराट पहले अपने करियर में No-1 बनना चाहते थे, क्या वे अब भी इसी बात को ध्यान में रखकर क्रिकेट खेल रहे हैं? यह एक बड़ा सवाल है। उनके पास क्लास है, लेकिन क्या वाकई वह फिर से No-1 बनना चाहते हैं? या फिर वह यह सोच बैठे हैं कि उन्होंने जिंदगी में सबकुछ हासिल कर लिया है। अब बस टाइम पास करना है।''

IPL-15 में भी नहीं बोला बल्ला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में भी विराट कोहली का बल्ला एकदम शांत नजर आया था। 16 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने 22.73 की साधारण औसत और 116 के स्ट्राइक रेट से केवल 341 रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक देखने को मिले। कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर खिलाड़ी RCB के लिए वह पूरे सीजन में कुल 3 बार गोल्डन डक (पहली गेंद) पर आउट हुए थे। विराट कोहली के ये आंकड़े वाकई में चिंताजनक है।

नवंबर 2019 में लगाया था आखिरी शतक