दिल्ली कांग्रेस में दीपक बाबरिया को लेकर नाराजगी तेज

in #wortheumnews3 months ago

1000050229.png
राजकुमार चौहान ने एक वीडियो जारी करके दीपक बाबरिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने घर पर बुलाई गई बैठक में उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें बाहर जाने के लिए कहा. चौहान ने कहा कि बार-बार उन्हें बेइज्जत किया गया, जिसके कारण आज उन्होंने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को अपना इस्तीफा सौप दिया.

राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी. एक तरफ दूसरे दल कैम्पेन में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. दिल्ली में कांग्रेस के लिए परेशानी बढ़ाते हुए शीला दीक्षित की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. चौहान ने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया पर सार्वजनिक रूप से उनका अपमान करने का आरोप लगाया. दरअसल, दिल्ली कांग्रेस में कन्हैया कुममार और उदित राज की उम्मीदवारी का जबरदस्त विरोध हो रहा है.